हैल्लो फ्रेंड्स
! मेरा नाम सविता शेखावत है और एक
बार फिर आप सभी का
मेरे इस ब्लॉग savitashekhawat.com पर स्वागत है
| आज हम चौवमीन (chowmein) बनायगे, इन्हे
बनाना बहुत ही आसान है
और बच्चों के तो बहुत
ही फेवरेट हैं | आप इन्हे बनाते
समय हक्का नूडल्स में ढेर साड़ी सब्जियों का इस्तेमाल करें,
जिससे बच्चे सब्जियों को चट कर
जाएंगे | मैं आज इन्हे चिंग्स
के हक्का नूडल्स, हक्का नूडल्स मसाला और सब्जियों के
साथ बना रही हूँ, ये बहुत ही
स्वादिष्ट बनते हैं, तो एक बार
जरूर बनायें और कैसे बने
प्लीज कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें |
चावमिन के लिए लगने वाली सामग्री:
2) तेल - 4 बड़ा
चम्मच
3) गोभी, गाजर,
कैप्सिकम, प्याज (आपकी
पसंद की सब्जियां )- 4 कप
कटा हुआ
4) चिंग्स सीक्रेटचावमिन हक्का नूडल्स मसाला- 1 पैकेट (20 grams)
6) सजावट के
लिए हरी प्याज के पत्ते
चावमिन बनाने का तरीका:
स्टेप -1
एक
पैन में 4 बड़े चम्मच तेल गर्म करें और इसमें कटी
हुई सब्जियों को 2-3 मिनट के लिए फ्राई
करें।
स्टेप- 2
उबले
हुए हक्का नूडल्स को सब्जियोने में
डाले।
स्टेप- 3
चिंग
के गुप्त चौमेन हक्का नूडल्स मसाला का एक पैकेट
(२० ग्राम ) का डालें, कुछ
पानी डालें और अच्छी तरह
से मिलाएं और इसके बाद
3-4 मिनट के लिए पकने
दें।
आपका
चावमिन तैयार है! कटा हुआ हरी प्याज के छल्लों से
सजाएँ और गरमा गर्म परोसे |
आपको
ये रेसिपी कैसी लगी ? कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें और अन्य रेसिपीज
के लिए मेरे इस ब्लॉग पर
बने रहें | एक नई रेसिपी
के साथ जल्द मिलते हैं |
धन्यवाद्
Comments
Post a Comment